Sunday, January 6, 2019

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले जारी, शिव मंदिर में तोड़फोड़

बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार बनने के बाद भी अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार जारी है। बांग्लादेश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तंगाइल जिले में दो समुदाय के बीच ही लड़ाई में उपद्रवियों ने एक हिंदू मंदिर में अटैक कर उसमें तोड़फोड़ की है। तंगाइल जिले के बतरा गांव में उपद्रवियों ने मंदिर के मालिक और उसके परिवार वालों पर भी हमला किया है। बांग्लादेश में पिछले महीने दिसंबर में चुनाव के दौरान भी वहां के कट्टरपंथियों ने कई बार हिंदुओं पर हमले कर उनके घरों को आग के हवाले कर दिया था।

20 साल पहले बना था मंदिर

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल पहले चित्ता रंजन ने जमीन लेकर इस पर भगवान शिव का मंदिर बनाया था। रिपोर्ट की मानें तो आस पास गांव के कुछ उपद्रवियों ने मंदिर के मालिक पर हमला बोल दिया और फिर मंदिर में भी घुस कर काफी तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि हमलावर जबरदस्ती मंदिर की जमीन पर अपना हक जमा रहे थे, जिसके बाद विवाद हुआ।

स्थानीय लोग जता रहे अपना हक

रंजन ने कहा कि इस मंदिर में पिछले 20 सालों से लोग पूजा अर्चना करते हैं। उसने आरोप लगाया कि स्थानीय लोग जबरदस्ती इस जगह पर अपना हक जमा रहे हैं। पुलिस फिलाहल मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Disqus Comments