Saturday, January 5, 2019

अजिंक्य रहाणे ने लिया ऐसा कैच, दंग रह गया यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट खोकर 622 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। दूसरे दिन के आखिरी सेशन के 10 ओवर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और टीम इंडिया को हालांकि दूसरे दिन कोई विकेट नहीं मिला लेकिन तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। ऑस्ट्रेलियाई फिलहाल भारत से ऑस्ट्रेलिया 386 रन पीछे है।

दरअसल 52वें ओवर में मैच के 52वें ओवर की चौथी गेंद पर रहाणे ने मार्नस लुबशाने का स्टनिंग कैच लपका। मोहम्मद शमी की गेंद पर रहाणे ने शानदार कैच पकड़ते हुए सभी को चौंका दिया। रहाणे के इस कैच की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
बता दें कि मार्कस हैरिस के आउट होने के बाद क्रीज पर आए मार्श जल्द पवेलियन लौट गए। उन्होंने 13 गेंदों में महज 8 रन बनाए।तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मार्नस लाबुशाने अपना पहल अर्धशतक जड़ने से चूक गए। टिककर खेल रहे आलराउंडर लाबुशेन 38 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।
Disqus Comments