सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर, चंबल के डाकुओं पर बनी फिल्म सोन चिड़िया में दिखाई देंगे और फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ हो चुका है। पोस्टर में सुशांत और भूमि अपने डाकू अवतार में नज़र आ रहे हैं। फिल्म 8 फरवरी को रिलीज़ हो रही है और जल्दी ही फिल्म का ट्रेलर बाहर होगा। फिल्म को डायरेक्ट किया है अभिषेक चौबे ने और प्रोड्यूस किया है रॉनी स्क्रूवाला ने।
फिल्म के पोस्टर पर एक चेतावनी है - बैरी बेईमान, बागी सावधान। दिलचस्प ये है कि फिल्म ना ही लव स्टोरी और ना ही कोई पीरियड रोमांस। फिल्म केवल डकैतों के एक झुंड पर बनी कहानी है। फिल्म में आशुतोष राणा, रणवीर शौरी और मनोज बाजपेयी भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
फिल्म का ट्रेलर कल यानि कि 7 जनवरी को रिलीज़ होगा। फिल्म से अपना पोस्टर ट्वीट करते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा कि गोलियों, बागियों और बैरियों के शहर चंबल की कहानी लेकर आ रहा है सोनचिड़िया ट्रेलर। अब कल फिल्म का ट्रेलर देखकर ही समझ आ पाएगा कि सुशांत और भूमि, सिनेमाघर तक कितनी भीड़ खींच पाएंगे।