Tuesday, January 8, 2019

राकेश रोशन को गले का कैंसर पता चलने पर ऋतिक की एक्स वाइफ ने क्या कहा?

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के पिता और मशहूर डायरेक्टर राकेश रोशन को गले का कैंसर हो गया है। इस बात की जानकारी ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट लिखकर किया है। ऋतिक रोशन ने अपनी पोस्ट में पिता राकेश रोशन की तस्वीर भी शेयर करते हुए कहा कि उनका कैंसर अभी शुरुआती स्टेज में है और वो इसकी सर्जरी के लिए तैयार हैं। ऋतिक रोशन की इस पोस्ट से जहां बॉलीवुड में हड़कंप मच गया, वहीं राकेश रोशन के फैंस भी इमोशनल हुए बिना नहीं रह सके। राकेश रोशन की बीमारी के बारे में जानकर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की भी प्रतिक्रिया आई है।

सुजैन ने लिखा- वो किसी भी सुपर हीरो से ज्यादा मजबूत हैं

राकेश रोशन को गले के कैंसर का पता चलने पर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने लिखा, "वो किसी भी सुपर हीरो से ज्यादा मजबूत हैं, सभी चीजें बिल्कुल आराम से पूरी हो जाएंगी।'' सुजैन ने इस कमेंट के जरिए जता दिया कि भले ही वो ऋतिक रोशन से अलग हो गई हैं लेकिन परिवार से जुड़ी हुई हैं। ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2000 में शादी की थी, उनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में शुमार होती थी। हालांकि 13 साल की शादी के बाद दोनों ने 2013 में अलग होने का फैसला कर लिया। साल 2014 में आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे से तलाक ले लिया था।

2013 में अलग होने का कर लिया था फैसला

हालांकि, ऋतिक और सुजैन दोनों ने ही अपने रिश्तों पर चुप्पी बनाए रखी थी, बाद में एक इंटरव्यू में सुजैन ने ऋतिक से अपने रिश्तों को लेकर खुलासा किया था। उनके दो बेटे भी हैं, जिनका नाम रेहान और रिद्धान है। भले ही ऋतिक-सुजैन का तलाक हो गया हो लेकिन अपने बच्चों के लिए दोनों ही पूरी तरह कमिटेड हैं। फिलहाल जिस तरह से राकेश रोशन को कैंसर की बीमारी पर सुजैन खान ने प्रतिक्रिया दी इससे उनके परिवार से करीबी झलकती है। यही वजह है कि उन्होंने राकेश रोशन की तुलना सुपर हीरो से की है। सुजैन के इस कमेंट को जमकर पसंद किया जा रहा है।
Disqus Comments