Tuesday, January 8, 2019

क्या विश्व कप 2019 की टीम में ऋषभ पंत खेल पाएंगे, मुख्य चयनकर्ता ने किया ये इशारा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर 2-1 से सीरीज अपने नाम की है। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे कई खिलाड़ियों के करियर का आगाज हुआ तो कईयों ने अपनी अमिट छाप छोड़ी।भारत ने 71 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में अपने नाम सीरीज की है और यह भारत का 12वां दौरा था।
कुछ ऐसा ही हुआ है ऋषभ पंत के साथ टीम ऋषभ पंत ने भी अपने नाम कई रिकॉर्ड हासिल किए और उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा जिसका इनाम उनको मिलता दिख रहा है।

क्या बोले चयनकर्ता:

मुख्यचयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम में ऋषभ पंत की जगह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2019 के लिए उनपर नजर रखी जा रही है।
एमएसके प्रसाद ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि वर्ल्ड कप के लिए शामिल विकेटकीपरों में वह भी हैं। जिन तीन विकेटकीपरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, वह सभी अच्छा कर रहे हैं। पंत हमारे वर्ल्ड कप के प्लान में शामिल हैं। उन्हें वर्कलोड कम करने के लिए आराम दिया गया है।'

वनडे टीम में इसलिए नहीं किए गए शामिल:

एमएसके प्रसाद ने कहा कि वनडे टीम में ऋषभ पंत को शामिल नहीं किए जाने की वजह सिर्फ वर्कलोड मैनेजमेंट का हिस्सा है। उन्होंने कहा, 'जैसा की आप देख रहे हैं कि इन दिनों कई खिलाड़ी आराम कर रहे हैं। पंत ने पहले टी20 फिर और 4 टेस्ट मैच खेले हैं। उनको आराम की जरूरत है और टीम में वह आराम के बाद शानदार वापसी करेंगे।

पंत बने सर्वश्रेष्ठ भारतीय विकेटकीपर

पंत ताजा रैंकिंग में 21 पायदान की छलांग मारते हुए 17वें स्थान पर पहुंच गए है जो कि किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा हासिल की गई सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बराबरी है। पंत से पहले फारूख इंजीनियर (1973) ने भी इतनी ही रैंकिंग पाई थी। यहां बात स्पेशलिस्ट भारतीय विकेटकीपर की हो रही है। इसके साथ ही पंत ने कुल 673 रेटिंग अंक हासिल किए है जो किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा हासिल किए गए सबसे ज्यादा अंक हैं। पंत के बाद धोनी का नंबर आता है जिन्होंने 662 अंक हासिल किए थे। लेकिन धोनी अपने टेस्ट करियर में 19वां स्थान ही बेस्ट हासिल कर पाए थे।
Disqus Comments