Wednesday, January 2, 2019

33 महीने से मानदेय नहीं मिला तो भुखमरी के कगार पर पहुंचे मदरसा शिक्षक, ​दी लखनऊ से दिल्ली तक धरने की चेतावनी

 यूपी के शाहजहांपुर में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के गाड़ी के आगे लेटकर धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने आयोग के सदस्यों का घेराव भी किया। बता दें कि शिक्षकों को 33 महीने से वेतन नही मिला है। जिसके कारण शिक्षकों के परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। इन शिक्षकों की मांग है कि जल्द ही उनको 33 महीने का वेतनदिया जाए। ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें लखनऊ से लेकर दिल्ली तक धरना-प्रदर्शन कर हक मांगना पड़ेगा।

बीते दिनों 18 दिसंबर, अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर इन मुस्लिम शिक्षकों ने शाहजहांपुर में अपने अधिकारों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया था। इन शिक्षकों ने 33 महीने से मानदेय न मिलने पर बीच रोड पर मोदी-योगी के नाम पर भीख मांगी थी। इतना ही नहीं, ये सभी शिक्षक कटोरा लेकर अधिकारियों के पास भी पहुंच गए। हालांकि, अधिकारियों ने पैसे तो नहीं दिए मगर, ज्ञापन ले उनकी परेशानियों को दूर करने का वादा जरूर कर दिया। लेकिन अभी तक उन्हें पगार नहीं मिल पाई।
Disqus Comments