Thursday, January 3, 2019

Good News: अगले दो महीनों में 7 से 8 रु और घटेंगे पेट्रोल की कीमत, जानिए कैसे

पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर जल्द ही आपको बड़ी राहत मिल सकती है। आने वाले कुछ महीनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 7 से 8 रुपए की गिरावट आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मार्च तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में 7 से 8 रुपए की कमी आ सकती है। दरअसल मार्च तक 15 फीसदी मेथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल पेट्रोल पंपों पर बिकना शुरू हो जाएगा, लेकिन इसके लिए पेट्रोल पंपों को कुछ बदलाव करने होंगे।

क्या है मेथेनॉल के फायदे

मेथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल 7-8 रुपए तक सस्ता होगा। ये एथेनॉल के मुकाबले काफी सस्ता होता है, जिसकी वजह से पेट्रोल की कीमत कम हो जाएगी। वहीं मेथेनॉल के इस्तेमाल से प्रदूषण भी घटेगा। सरकार घरेलू उत्पादन बढ़ाने और इंपोर्ट पर सरकार का फोकस कर मेथेनॉल का इस्तेमाल बढ़ाएगी।आपको बता दें कि साल 2003 में भारत में पेट्रोल में 5 फीसदी की इथेनॉल मि‍क्‍सिंग को अनिवार्य कि‍या गया था। जिसका मुख्य मकसद पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ वि‍देशी मुद्रा की बचत करना था।
Disqus Comments