Friday, January 4, 2019

बिंदकी की बराबरी कर अवैध गुटखा बनाने का केंद्र बना धाता कस्बा



बिंदकी की बराबरी कर अवैध गुटखा बनाने का केंद्र बना धाता कस्बा, गैर जनपदों तक फैला है कारोबार,कौशाम्बी जिले में जबरदस्त खपत

( विवेक मिश्र )


खाद्य एवं रसद विभाग और पुलिस की संरक्षण नीति के चलते जिले में अवैध गुटखा का कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर जहां अभी तक जिले का बिंदकी कस्बा इस कारोबार का मुख्य गढ़ बन गया था। वही दूसरी ओर अब धाता कस्बा में चल रहे कारोबार ने दूसरे कारोबारियों को टेक-ओवर कर लिया है। लोकल बिक्री के साथ ही गैर जनपदों में हो रही सप्लाई ने इस कारोबार को और हवा दी है।
           वहीं धाता सोनारी बाईपास के करीब एक व्यक्ति कई साल से अवैध देशी गुटखा बनाने का काम करता है जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी रहती है मगर आज तक इस पर कोई शिकंजा नहीं कस पाया है।चर्चा है कि कौशाम्बी जिले में हुई एक धरपकड़ के दौरान इस मामले की काना-फूसी शुरू हो हुई थी जो अब पूरी तरह से जग जाहिर हो चुकी है। यह व्यक्ति कई साल से अवैध देशी गुटखा फैक्ट्री संचालित करने में लगा हुआ है।मगर अब तक सम्बन्धित विभाग या पुलिस ने इस कारोबारी को रोकने का प्रयास नही किया है।जिससे व्यापार बढ़ता ही जा रहा है।  धाता कस्बे के बाईपास व इससे सटे इलाके के ठिकानों में भी वर्षों से यह कारोबारी अपने पैर पसारे हुए है।
Disqus Comments