Tuesday, January 1, 2019

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई को साल 2019 का पहला इंटरव्‍यू दिया। इस इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसी के जवाब में अब कांग्रेस ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर मोदी को जवाब दिया है। कांग्रेस प्रवक्‍ता सुरजेवाला ने कहा कि नोटबंदी में रातोंरात धंधा करने वालों की ऐश और रातोंरात वाइट हुआ काले धन का कैश। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी के इंटरव्यू को खोदा पहाड़ा निकली चुहिया करार दिया।

उन्होंने कहा कि पूरा इंटरव्यू मैं और मुझे पर आधारित था। सुरजेवाला ने कहा, 'मोदी जी आपकी मैं ने 55 महीनों में देश को बर्बादी की कगार पर खड़ा कर दिया है।' पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर कांग्रेस ने उनसे 10 सवाल किए। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि क्या 15 लाख जनता के खाते में आया है? क्या कालाधान वापस आ गया है? क्या आपने 9 करोड़ रोजगार का वादा कर 9 लाख नौकरियां भी दीं? क्या किसानों को उत्पादन की कीमत मिली? जम्मू-कश्मीर में 428 जवान शहीद हुए। नक्सलियों ने जवानों को मारा। सुरक्षा के साथ खिलवाड़ क्यों? राफेल डील में कुछ गलत नहीं है तो जेपीसी की जांच से परहेज क्यों? क्या गंगा मां साफ हुई हैं? स्मार्ट शहर कितने बने हैं? स्टार्ट अप इंडिया और स्किल इंडिया का क्या हुआ? इसके अलावा अर्थव्‍यस्‍था पर मोदी सरकार को घेरते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इतने दिन के कार्यकाल में सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया।
Disqus Comments