Friday, January 4, 2019

ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में सिंगर नेहा कक्कड़, प्यार की बात आई तो स्टेज पर ही रोने लगी

 बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का बीते दिनों बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हो गया। इसके बाद नेहा कक्कड़ डिप्रेशन से गुजर रही हैं। उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो स्टेज पर रोती हुई नजर आ रही हैं, अहमदाबाद में एक शो का ये वीडियो है। वहीं सोशल मीडिया पर भी वो इस तरह की बातें लिख रही हैं जो उनके परेशान होने की ओर इशारा कर रही हैं।

प्यार के सवाल पर रोईं नेहा

नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। ये अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम का है। नेहा अपने गाने के दौरान माइक लेकर मौजूद लोगों से पूछती हैं कि यहां जितने लोगों ने प्यार किया होगा उनके दिल टूटे हुए होंगे। इसके बाद नेहा, तुझे चाहा रब से ज्यादा, फिर भी ना तुझे पा सके' गाते हुए रोने लगती हैं। वीडियो में नेहा बार-बार आंख पोंछते हुए दिख रही है।

डिप्रेशन में हैं नेहा

नेहा कक्कड़ ने अपने डिप्रेशन में होने की बात भी कही है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, हां, मैं डिप्रेशन में हूं। इस दुनिया के सभी नेगेटिव लोगों का शुक्रिया। आप लोग मुझे जिंदगी का सबसे खराब दौर देने में सफल रहे। मुबारक हो, आप सफल रहे। मैं साफ करना चांहूगी कि ऐसा किसी एक-दो लोगों की वजह से नहीं है, ये उस दुनिया की वजह जो मुझे मेरी पर्सनल लाइफ तक नहीं जीने दे रही है।
Disqus Comments