Friday, January 4, 2019

सुषमा की सीट विदिशा से चुनाव लड़ सकती हैं उनके प्रिय भाई की पत्नी साधना

नई दिल्ली। केंद्र में सत्ता संभाल रही बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के साथ प्रमुख सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी सामने आने लगे हैं। खास तौर से मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से इस बार बीजेपी उम्मीदवार कौन होगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि विदिशा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है। यहां से लगातार बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी का कद्दावर नेता और केंद्र सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है। ऐसी स्थिति में बड़ा सवाल ये उठ रहा कि आखिर इस बार यहां से बीजेपी किसे उम्मीदवार बनाएगी। ऐसी खबरें आ रही हैं कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह यहां दावेदारी कर सकती हैं। इसको लेकर पार्टी के भीतर से उन्हें उम्मीदवार बनाने की मांग उठ रही है। वहीं साधना सिंह के पक्ष में कई ऐसी बातें हैं जिन्हें देखते हुए ऐसा लग रहा है कि पार्टी आलाकमान उन पर भरोसा जता सकता है।

सुषमा के बाद साधना सिंह को मौका

विदिशा संसदीय सीट से अब तक सुषमा स्वराज चुनाव लड़ती रही हैं और जीत भी दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने ही सुषमा स्वराज को यहां से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि 2019 लोकसभा चुनाव में सुषमा स्वराज ने उम्मीदवारी से इनकार कर दिया है, उनके मना करने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कौन इस सीट से चुनाव मैदान में उतरेगा। शिवराज सिंह चौहान पहले यहां सांसद रह चुके हैं लेकिन उन्होंने हाल के विधानसभा चुनाव के बाद साफ कर दिया कि प्रदेश की ही राजनीति करेंगे। ऐसे में संभावना यही जताई जा रही है कि विदिशा सीट से साधना सिंह को टिकट मिल सकता है।
Disqus Comments