Thursday, January 3, 2019

चेतेश्वर पुजारा के 18वें शतक से बने ये 4 बड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली : चेतेश्वर पुजारा, भारतीय टेस्ट क्रिकेट का एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने अब तक खेले 67 टेस्ट में कई ऐसी पारियां खेली हैं जिसे टेस्ट क्रिकेट का प्रशंसक शुकून से बैठकर कई बार देख सकता है। सिडनी टेस्ट के पहले दिन भी उन्होंने एक ऐसी ही शतकीय पारी खेली जिसके बाद क्रिकेट विश्लेषक और फैंस उनके मुरीद हो गए हैं। महज 10 रन पर टीम इंडिया को लोकेश राहुल के रूप में पहला झटका लगा और उसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने न सिर्फ भारतीय पारी को संभाली बल्कि टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस पारी के दौरान कई तेज गेंदें पुजारा के हेलमेट और कंधे पर भी लगी लेकिन उनका ध्यान चंद पल के लिए भी नहीं भटका। वो अपने लक्ष्य से नहीं डिगे और एक बौद्ध भिक्षुक की तरह पिच पर ऐसा ध्यान लगाया जैसे वो दुनिया से बिल्कुल अलग जोन में थे और जैसे ही शतक बनाया ठीक उसी समय ड्रेसिंग रूम में विराट की तालियां इस बात का साक्ष्य थी कि उन्होंने टीम के लिए एक बेस्ट पारी खेली है। जानिए नए साल के तीसरे दिन ही टेस्ट क्रिकेट में साल का पहला शतक लगाने वाले पुजारा ने कौन-कौन से 4 रिकॉर्ड अपने नाम किए।

2019 में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस श्रृंखला में टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ दुनियाभर की प्लानिंग की थी लेकिन ऐसा लगता है कि चेतेश्वर पुजारा परीक्षा के उस सवाल की तरह हैं जो ऑस्ट्रेलियाई खेमे के लिए सिलेबस से बाहर के सवाल हैं। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पुजारा ने तीसरी मैराथन पारी खेली। एडिलेड और मेलबर्न में दो शानदार शतकीय पारी खेल चुके पुजारा ने साल 2019 की शानदार शुरूआत की। साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले वो पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। साल 2019 में ODI का पहला शतक न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने जड़ा। उन्होंने बुद्धवार को श्रीलंका के खिलाफ 139 गेंदों में 138 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।
Disqus Comments