Tuesday, January 1, 2019

महागठबंधन पर बोले आजम खान

सपा के पूर्व मंत्री आजम खान एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात की 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को लेकर यूपी के बारे में बात की। आजम खान ने कहा कि पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष आपस में बात करेंगे, संज्ञान लेंगे तो हम भी संज्ञान लेंगे। इस बारे में कोई अगर राय-मशविरा होगी तो इस बात की ज़रूर कोशिश की जायेगी कि कम से कम बात हो।
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारत बंद के दौरान जो दलितों पर मुकदमे दर्ज हुए थे, वह मुकदमे अब तक वापस नहीं लिए। अगर मुकदमे वापस नहीं लिए तो वह अपना समर्थन वापस ले लेंगी। इस पर सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने कहा उनकी तरफ से यह कहा गया है कि हम यह उम्मीद करते थे कि जो दलितों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं वह कांग्रेस वापस लेगी। अभी तक ना ही मुकदमे वापस नहीं उनका कुछ संज्ञान लिया है। बहुत बड़ा अन्याय हुआ है और भारतीय जनता पार्टी ने बहुत बेगुनाहों के साथ नाइंसाफी की है। इस पर पहल हो जाना चाहिए और हमारा यह मानना है कि संयम से काम लेना चाहिए 
Disqus Comments