Tuesday, January 1, 2019

टी20 विश्व कप के लिए डायरेक्ट क्वॉलिफाइंग टीम का ऐलान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए डायरेक्ट क्वॉलिफाइंग टीम का ऐलान कर दिया है।टीम के खिलाड़ियों की टी20 रैंकिंग के ऑधार पर टीम को डायरेक्ट क्वॉलिफाइंग कैटेगरी में रखा गया है। रैंकिंग के हिसाब से शीर्ष 8 टीमों को क्वॉलिफाइड मान लिया गया है। शीर्ष 8 टीमें सीधा सुपर 12 में खेलेंगी जबकि बाकी बची टीमें 2019 में टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर के जरिए विश्व कप के सफर में प्रवेश पाएंगी।

ये टीमें सीधा खेलेंगी सुपर-12:टी 20 रैंकिंग के आधार पर , पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, विंडीज और अफगानिस्तान की टीम सुपर 12 सीधा खेलेंगी।जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश को क्वॉलिफायर मैच खेलने पड़ेंगे। श्रीलंक के कप्तान लसिथ मलिंगा 2014 में काफी निराश हुए थे जब श्रीलंका की टीम सुपर 12 में नहीं जा पाई थी। लेकिन उन्हें भरोसा था कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। वहीं, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का कहना है कि हाल के दिनों में टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।टीम का अच्छा प्रदर्शन यह भरोसा दिलाता है कि टीम क्वॉलिफाई कर लेगी।

Disqus Comments